प्रौढ़ शिक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश
कोडरमा. जेजे कॉलेज के बीएड संभाग के प्रशिक्षुओं ने राजकीय मध्य विद्यालय इंदरवा शहरी में शैक्षणिक सर्वे के दौरान प्रौढ़ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षुओं ने घर-घर जाकर लोगों से उनके पारिवारिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति व स्वास्थ्य की जानकारी ली. समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि […]
कोडरमा. जेजे कॉलेज के बीएड संभाग के प्रशिक्षुओं ने राजकीय मध्य विद्यालय इंदरवा शहरी में शैक्षणिक सर्वे के दौरान प्रौढ़ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षुओं ने घर-घर जाकर लोगों से उनके पारिवारिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति व स्वास्थ्य की जानकारी ली. समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी के युग में शिक्षा का महत्व बढ़ गया है. शिक्षा बच्चों व व्यस्कों के लिए समान रूप से उपलब्ध होनी चाहिए. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर ठाकुर ने कहा कि उनके विद्यालय में कंप्यूटर व पुस्तकालय की अच्छी व्यवस्था है. मौके पर जेजे कॉलेज के प्रो जुल्फीकार, बीएड प्रशिक्षु अरविंद, राखी, श्वेता, रीतलाल, अंकिता, सीमा, विकास, शंकर, वीरेंद्र, राजेंद्र, अनुपम रानी, राधिका, सुनीता, विजय, विश्वनाथ, सोनाली, पूजा आदि थे.