25 तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान करें : सीएस

कोडरमा बाजार. सिविल सर्जन डॉ एसएन तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सहिया साथी, बीटीटी व एसपीटी की बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि एनआरएचएम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीआरएम की केंद्रीय टीम कोडरमा आ रही है. उक्त टीम योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

कोडरमा बाजार. सिविल सर्जन डॉ एसएन तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सहिया साथी, बीटीटी व एसपीटी की बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि एनआरएचएम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीआरएम की केंद्रीय टीम कोडरमा आ रही है. उक्त टीम योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी. साथ ही स्थल का निरीक्षण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी करेगी. सीएस ने कहा कि सभी सहिया परिवार नियोजन से जुड़े सभी आकड़ों को अपने पोषण क्षेत्र से संग्रहित कर योग्य दंपती की सूची तैयार करें. साथ ही साथ विभिन्न योजनाओं की लंबित प्रोत्साहन राशि को हर हाल में 25 दिसंबर तक भुगतान सुनिश्चित करें. ग्राम स्वास्थ्य समिति की नियमित बैठक हो और हर माह की रिपोर्ट दें. इस मौके पर असीम सरकार, डीपीएम समरेश सिंह, डीपीसी विपिन कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version