रोटरी क्लब का नेत्र जांच शिविर आज
19कोडपी2बैठक में रोटरी के पदाधिकारी.झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की 23वीं साप्ताहिक बैठक गुरुवार की रात रोटरी के सभागार में हुई. 20 दिसंबर को तिलैया बस्ती में नेत्र जांच शिविर लगाने व नववर्ष की पूर्व संध्या पर परिवार मिलन समारोह आयोजित करने पर विचार किया गया. अध्यक्ष रो कैलाश चौधरी ने सभी सदस्यों वअतिथियों का […]
19कोडपी2बैठक में रोटरी के पदाधिकारी.झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा की 23वीं साप्ताहिक बैठक गुरुवार की रात रोटरी के सभागार में हुई. 20 दिसंबर को तिलैया बस्ती में नेत्र जांच शिविर लगाने व नववर्ष की पूर्व संध्या पर परिवार मिलन समारोह आयोजित करने पर विचार किया गया. अध्यक्ष रो कैलाश चौधरी ने सभी सदस्यों वअतिथियों का अभिवादन किया. सचिव रो कुमार पुजारा ने आये गये पत्रों का ब्योरा प्रस्तुत किया. इस दौरान सदस्यों व अतिथियों के बीच लकी ड्रा कराया गया. विजेता मनोज कुमार बने. बैठक के अंत में पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर रो रामअवतार शर्मा, रो विनोद रजक, रो नरेंद्र सिंह, रो सुरेश पिलानिया, रो कमल दारूका आदि थे.