एएसपी ने सेल्यूट मंच का उदघाटन किया

फोटो – 19 कोडपी 8शिलापट का अनावरण करते एएसपी नौशाद आलमजयनगर. थाना परिसर में नवनिर्मित सेल्यूट मंच का उदघाटन शुक्रवार को एएसपी नौशाद आलम ने किया. इस दौरान उन्होंने कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी राजा मित्रा के कार्यों की सराहना की. ज्ञात हो कि श्री मिश्रा ने थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने व संवारने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:02 PM

फोटो – 19 कोडपी 8शिलापट का अनावरण करते एएसपी नौशाद आलमजयनगर. थाना परिसर में नवनिर्मित सेल्यूट मंच का उदघाटन शुक्रवार को एएसपी नौशाद आलम ने किया. इस दौरान उन्होंने कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी राजा मित्रा के कार्यों की सराहना की. ज्ञात हो कि श्री मिश्रा ने थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने व संवारने का काम किया है. पूरे परिसर से झाड़ी को हटा कर फूल पौधे लगाये गये हैं. इस मौके पर डीएसपी हरिलाल यादव, प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक राज वल्लभ पासवान, चंदवारा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, सुजीत कुमार, मदन चौधरी, नारायण तुबीद, मुखिया गणपत यादव, किशोर साव, अंजनी देवी, खगेंद्र राम, लाखपत सिंह के अलावा राजू सिंह, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version