ड्रामा व नृत्य में पानी हाउस अव्वल
20कोडपी1विजेता बच्चे शिक्षक के साथ.झुमरीतिलैया. सेक्रेड हर्ट स्कूल में इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन सीसीए कार्यक्रम के तहत हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य शैलेश कुमार व निदेशक प्रमोद कुमार ने की. ड्रामा प्रतियोगिता में पानी हाउस प्रथम, धरती हाउस द्वितीय, पवन हाउस तृतीय व आकाश हाउस चौथे स्थान पर रहा. ड्रामा संजय तिवारी, विनोद शर्मा, सहायक रजनी […]
20कोडपी1विजेता बच्चे शिक्षक के साथ.झुमरीतिलैया. सेक्रेड हर्ट स्कूल में इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन सीसीए कार्यक्रम के तहत हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य शैलेश कुमार व निदेशक प्रमोद कुमार ने की. ड्रामा प्रतियोगिता में पानी हाउस प्रथम, धरती हाउस द्वितीय, पवन हाउस तृतीय व आकाश हाउस चौथे स्थान पर रहा. ड्रामा संजय तिवारी, विनोद शर्मा, सहायक रजनी बाला व अनुप्रिया सिंह की देखरेख में हुआ. वहीं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पानी हाउस, द्वितीय आकाश हाउस, तृतीय पवन हाउस रहा. निर्णायक शालू मिश्रा थी. मौके पर दीपक सर्राफ, रमेश कुंज, बुलबुल झा, रूबी कुमारी, मनोज सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद थे.