सत्संग के बगैर भगवान नहीं मिलते : बाल प्रभु जी
झुमरीतिलैया. भागवत ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को महेश्वरी भवन में भागवत जी का स्कंद वर्णन किया गया. इस दौरान कथा वाचते हुए बाल प्रभु जी महाराज ने सुखदेव जी के जन्म अवतरण के बारे में बताया. वहीं महाराज परीक्षित जी के जीवन चित्र का वर्णन भी किया. उन्होंने भागवत शरणागति का लक्षण बताते […]
झुमरीतिलैया. भागवत ज्ञान सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को महेश्वरी भवन में भागवत जी का स्कंद वर्णन किया गया. इस दौरान कथा वाचते हुए बाल प्रभु जी महाराज ने सुखदेव जी के जन्म अवतरण के बारे में बताया. वहीं महाराज परीक्षित जी के जीवन चित्र का वर्णन भी किया. उन्होंने भागवत शरणागति का लक्षण बताते हुए संदेश दिया कि महाराज परीक्षित जी को श्राप के कारण संतों की शरण में जाना पड़ा था. इसी प्रकार हमलोगों को भी संतों की शरण में जाना पड़ेगा. क्योंकि संतों के बगैर सत्संग नहीं मिलता और सत्संग के बगैर भगवान नहीं मिलते. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु थे.