बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान
मरकच्चो. बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. एक तरफ डीवीसी कटौती करता है, तो दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा लोड शेंडिग व मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली काटी जाती है. मरकच्चो, नावाडीह, नवलशाही, कुशमई, बच्छेडीह, देवीपुर, पुरनानगर, मंझलानगर, विंडोमोह आदि गांवो के लोगों का कहना है कि इतनी भी बिजली नहीं मिलती […]
मरकच्चो. बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. एक तरफ डीवीसी कटौती करता है, तो दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा लोड शेंडिग व मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली काटी जाती है. मरकच्चो, नावाडीह, नवलशाही, कुशमई, बच्छेडीह, देवीपुर, पुरनानगर, मंझलानगर, विंडोमोह आदि गांवो के लोगों का कहना है कि इतनी भी बिजली नहीं मिलती है कि वे अपनी मोबाइल को चार्ज कर सकें.