नाबालिग लड़की बरामद, युवक हिरासत में
झुमरीतिलैया. 15 दिसंबर को पानी टंकी रोड निवासी इंटर साइंस की छात्रा को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. हिरासत में लिये गये जेजे कॉलेज के आइकॉम के छात्र बजरंग नगर निवासी सोनू कुमार (पिता राजेश […]
झुमरीतिलैया. 15 दिसंबर को पानी टंकी रोड निवासी इंटर साइंस की छात्रा को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. हिरासत में लिये गये जेजे कॉलेज के आइकॉम के छात्र बजरंग नगर निवासी सोनू कुमार (पिता राजेश मोदी) से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि बताया जाता है कि उक्त दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी को लेकर बीते दिनों दोनों घर से फरार हो गये थे. युवक ने बताया कि वह लड़की को लेकर पहले जमशेदपुर पहुंचा, उसके बाद ट्रेन पकड़ कर मुंबई चला गया. घर पर पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद वे लोग तिलैया पहुंच गये, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लड़की को भगा ले जाने को लेकर उसके पिता ने पूर्व में ही मामला दर्ज कराया था.