ऑडिशन में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
21कोडपी6ऑडिशन देते बच्चे.झुमरीतिलैया. नटराज कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन को लेकर रविवार को ऑडिशन का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने खुल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऑडिशन में बच्चों ने क्लासिकल, बॉलीहॉप, बॉलीवुड, हिपहॉप व कत्थक पर डांस किया. इस मौके पर निर्णायक के रूप में नटराज […]
21कोडपी6ऑडिशन देते बच्चे.झुमरीतिलैया. नटराज कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन को लेकर रविवार को ऑडिशन का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने खुल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऑडिशन में बच्चों ने क्लासिकल, बॉलीहॉप, बॉलीवुड, हिपहॉप व कत्थक पर डांस किया. इस मौके पर निर्णायक के रूप में नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी थे. उन्होंने बताया कि परिणाम की घोषणा जल्द ही की जायेगी. ऑडिशन में श्रेया, विदिशा, काजल, सोनम, मान्यता, रिदिमा, आर्ची, जया, जाहनवी, आकांक्षा, ऋषभ, यशराज, निक्की, निशा, प्रेरणा, विशाखा भदानी, कोमल, साक्षी, अंतरा सिन्हा, शिवम कुमार, विदिशा, अर्पित कुमार आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया. राजेश ने बताया कि इसमें चयनित प्रतिभागियों को नटराज कला केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का मौका दिया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.