17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजरअंदाज क्यों हैं बड़े बकायेदार ?

विकास कोडरमा : विद्युत विभाग के बकायेदारों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व सदर अस्पताल प्रबंधन से लेकर अदालत से जुड़े लोग शामिल हैं. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कोडरमा के सहायक विद्युत अभियंता रघुवंश प्रसाद सिन्हा ने सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी दी है, वह हैरान करने वाला है. विभाग से कोडरमा स्थित बिजली […]

विकास
कोडरमा : विद्युत विभाग के बकायेदारों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व सदर अस्पताल प्रबंधन से लेकर अदालत से जुड़े लोग शामिल हैं. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कोडरमा के सहायक विद्युत अभियंता रघुवंश प्रसाद सिन्हा ने सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी दी है, वह हैरान करने वाला है.
विभाग से कोडरमा स्थित बिजली ऑफिस दूधीमाटी निवासी प्रतिभा देवी सिन्हा ने आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी थी. विभाग ने कुछ दिनों पहले ही उन्हें बकायेदारों की सूची उपलब्ध करायी है.
इधर, घंटों कट रही बिजली : दूसरी सच्चई यह है कि डीवीसी का राज्य सरकार पर हजारों करोड़ रुपये बकाया है. इन पैसों का आज तक भुगतान नहीं होने के कारण राज्य के आठ जिलों में डीवीसी सुबह 10 से एक बजे व रात में आठ से 11 बजे तक बिजली कटौती कर रहा है. इसके अलावा विभाग का लोड शेडिंग, मरम्मती के नाम पर बिजली कट अलग है.
इस तरह आम जनता को 12-13 घंटे ही बिजली मिल रही है. वह भी अनियमित. इतनी कम बिजली मिलने के बावजूद भी अगर किसी का बिजली बिल 10 हजार से ज्यादा बकाया है, तो विभाग तुरंत कनेक्शन काटने पर आमादा हो जाता है या फिर नोटिस थमा दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें