अपनी संस्कृति को याद रखें: बाल प्रभु

22 कोडपी 9. प्रवचन करते बाल प्रभु जी महाराजझुमरीतिलैया. स्थानीय महेश्वरी भवन में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन बाल प्रभु जी महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान भगवान के दिव्य जन्मोत्सव पर चर्चा की. वहीं स्थानीय समाज के बच्चों द्वारा लड्डू गोपाल जी चरित्र वर्णन झांकी प्रस्तुत किया गया. प्रवचन के दौरान बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

22 कोडपी 9. प्रवचन करते बाल प्रभु जी महाराजझुमरीतिलैया. स्थानीय महेश्वरी भवन में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन बाल प्रभु जी महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान भगवान के दिव्य जन्मोत्सव पर चर्चा की. वहीं स्थानीय समाज के बच्चों द्वारा लड्डू गोपाल जी चरित्र वर्णन झांकी प्रस्तुत किया गया. प्रवचन के दौरान बाल प्रभु जी ने कहा कि भगवान राम जैसे आज हमारे युवा समाज को आगे आना चाहिए. क्योंकि हमे पुरानी संस्कृति को भी याद रखना है. आज मानव मानवता को छोड़ कर निर्दयता को अपना रहा हैं. कथा में यजमान के रूप में हिमांशु केडिया व प्रीति केडिया उपस्थित थे. मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ भलोटिया, नवल बगडि़या, सुनील लोहिया, पवन चौधरी, अमित खेतान, आशीष खेतान, रमेश भलोटिया, नीतू अग्रवाल, सोनू भलोटिया, निति खेतान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version