24 बोतल बियर जब्त, बिहार के दो युवक गिरफ्तार
प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर गश्त कर रहे थे़
झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने अवैध शराब की खेप बरामद की है़ साथ ही बिहार के रहने वाले दो युवकोें को गिरफ्तार किया है़ इनमें 21 वर्षीय धर्मजीत कुमार (पिता स्व नंदलाल सिंह, निवासी करियातपुर, थाना फतेहुपर गया, बिहार) व 20 वर्षीय सचिन कुमार सिंह (पिता सुनील सिंह, निवासी टनकुप्पा, गया, बिहार) शामिल हैं. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरपीएफ के जवान कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर गश्त कर रहे थे़ इस दौरान नये फूट ओवर ब्रिज के पास से दोनों युवकों को पकड़ा गया़ इनके पास 24 बोतल बियर बरामद किया गया़ गिरफ्तार आरोपियों व बरामद बियर को उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया है़
बरियारडीह में भारी मात्रा में स्प्रिट जब्त
मरकच्चो. उत्पाद विभाग कोडरमा व गिरिडीह ने दोनों जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने के अड्डे का खुलासा किया है़ साथ ही भारी मात्रा में शराब, स्प्रिट आदि बरामद किया है़ कोडरमा जिले के बरियारडीह से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया, वहीं गिरिडीह के घोडथम्बा ओपी क्षेत्र से शराब व स्प्रिट बरामद किया गया है़ जानकारी के अनुसार, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार की रात उत्पाद अधीक्षक कोडरमा सुजीत कुमार व गिरिडीह के उत्पाद अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की़ इस दौरान मरकच्चो थाना अंतर्गत बरियारडीह में बिरहोर कॉलोनी में अवैध स्प्रिट के भंडारण का उदभेदन किया. छापामारी में कुल 4200 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया़ हालांकि, छापामारी के दौरान इस धंधे में संलिप्त लोग फरार होने में सफल रहे़ इसे लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत धंधे में संलिप्त मनोज साव, नोखलाल साव, सहदेव महतो, शंकर साव सभी गिरिडीह जिला निवासी व अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है़ सभी आरोपी फरार हैं. इधर, जानकारी सामने आयी है कि टीम ने घोडथम्बा ओपी क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ पहाड़ी के पास से 4750 लीटर स्प्रिट व 700 लीटर विदेशी शराब बरामद किया़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है