ओके- कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी दिखायी गयी

जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ा, ईश्वर ने अवतार लिया : बाल प्रभु 23 कोडपी 6. झांकी प्रस्तुत करते कलाकार. झुमरीतिलैया. स्थानीय महेश्वर भवन में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक बाल प्रभु जी महाराज ने कहा कि जब-जब संतों, ब्राह्मणों व बुजुगोंर् का अपमान तथा निर्बल पर अत्याचार होता है, तब-तब ईश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:01 PM

जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ा, ईश्वर ने अवतार लिया : बाल प्रभु 23 कोडपी 6. झांकी प्रस्तुत करते कलाकार. झुमरीतिलैया. स्थानीय महेश्वर भवन में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक बाल प्रभु जी महाराज ने कहा कि जब-जब संतों, ब्राह्मणों व बुजुगोंर् का अपमान तथा निर्बल पर अत्याचार होता है, तब-तब ईश्वर का अवतार होता है. उन्होंने कहा कि आज भी धरती पर कंसों की कमी नहीं है. उन्होंने पेशावर पर हुए हमले पर दुख जताते हुए कहा कि समाज से भटके लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें, ताकि इस तरह की घटना कभी न हो. मौके पर नवल बगडि़या, प्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ भलोटिया, सुनील भलोटिया, पवन चौधरी आदि मौजूद थे. मौके पर कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी दिखायी गयी.

Next Article

Exit mobile version