दिन भर व्यस्त रहीं नव निर्वाचित विधायक

कोडरमा बाजार: कोडरमा की नव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव बुधवार को काफी व्यस्त रहीं. पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों में वह व्यस्त दिखीं. सुबह में गिरिडीह रोड स्थित आवास से अपने गांव खरकोटा पहुंची. वहां अपनी सास से आशीर्वाद लिया. उसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात की. ... इस दौरान बड़े बुजुर्गों से भी आशीर्वाद लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:01 PM

कोडरमा बाजार: कोडरमा की नव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव बुधवार को काफी व्यस्त रहीं. पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों में वह व्यस्त दिखीं. सुबह में गिरिडीह रोड स्थित आवास से अपने गांव खरकोटा पहुंची. वहां अपनी सास से आशीर्वाद लिया. उसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात की.

इस दौरान बड़े बुजुर्गों से भी आशीर्वाद लिया. यहां से विधायक का काफिला डोमचांच स्थित परमहंस बाबा के समाधि पर्व पर पहुंचा. यहां विधायक ने चादरपोशी की. उसके बाद वह शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए मसमोहना चली गयी. इसी बीच रास्ते में कई जगह पर विधायक को स्थानीय लोगों व भाजपा समर्थकों ने स्वागत किया.

लगभग साढ़े चार बजे वह अपने आवास पहुंची. यहां कुछ मिनट रुकने के बाद अपने पति विजय यादव के साथ तिलैया की ओर गयी. इस दौरान दुधीमाटी, करमा, असनाबाद आदि जगहों पर उनका स्वागत हुआ. बाद में झुमरीतिलैया में आयोजित अभिनंदन समारोह में वह शामिल हुईं.