जयनगर: प्रखंड के रेभनाडीह निवासी धानेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उक्त घटना इटखोरी मोड़ के समीप हुई.
बुधवार को युवक का शव उसके पैतृक आवास लाया गया. बताया जाता है कि वह अपनी मौसी के घर से झुमरीतिलैया आ रहा था. इसी क्रम में इटखोरी मोड़ के समीप एक वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. उसके निधन पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, स्थानीय मुखिया सुरेंद्र प्र यादव, पंसस अर्जुन चौधरी आदि ने शोक व्यक्त किया.