ओके…झाविमो कार्यकर्ताओं ने कीआतिशबाजी
प्रतिनिधि, चंदवारा. बरकट्ठा से नवनिर्वाचित विधायक जानकी यादव की जीत के बाद झाविमो कार्यकर्ताओं ने बड़की धमराय मोड़ से तिलैया डैम स्थित केटिंग मोड़ तक विजय जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव रमेश प्रसाद ने किया. प्रखंड के बड़कीधमराय कांटी, पिपराडीह, कांको, बिरसोडीह में झाविमो कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटने के साथ आतिशबाजी की. नव […]
प्रतिनिधि, चंदवारा. बरकट्ठा से नवनिर्वाचित विधायक जानकी यादव की जीत के बाद झाविमो कार्यकर्ताओं ने बड़की धमराय मोड़ से तिलैया डैम स्थित केटिंग मोड़ तक विजय जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव रमेश प्रसाद ने किया. प्रखंड के बड़कीधमराय कांटी, पिपराडीह, कांको, बिरसोडीह में झाविमो कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटने के साथ आतिशबाजी की. नव निर्वाचित विधायक को विनोद कुशवाहा, किशोर पंडित, लोकेश पांडेय, छोटेलाल पंडित, धर्मेंद्र पंडित, विट्टू पांडेय, मुबारक खान, प्रकाश यादव, राजेंद्र यादव, कुलदीप रजक, उमेश यादव, राजकुमार पासवान२, महावीर, सतीश, किशुन सिंह आदि ने बधाई दी है.