एप्रीसिएबल व ग्लोबल स्कूल विजयी
झुमरीतिलैया. केडीसीए के तत्वाधान में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एप्रीसिएबल व ग्लोबल पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते. बुधवार को सीएच स्कूल मैदान में शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर व एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल परसाबाद के बीच मैच हुआ. इसमें शिवतारा ने पहले खेलते हुए 87 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी एप्रीसिएबल स्कूल की […]
झुमरीतिलैया. केडीसीए के तत्वाधान में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एप्रीसिएबल व ग्लोबल पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते. बुधवार को सीएच स्कूल मैदान में शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर व एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल परसाबाद के बीच मैच हुआ. इसमें शिवतारा ने पहले खेलते हुए 87 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी एप्रीसिएबल स्कूल की टीम ने तीन विकेट गंवा कर मैच को जीत लिया. अंपायर के रूप में धर्मेंद्र सिंह व अजय पासवान तथा स्कोरर के रूप में अभिराज थे. दूसरी ओर चंदवारा पुलिस लाइन में विक्रमशिला विद्यापीठ व ग्लोबल पब्लिक स्कूल के बीच मैच हुआ. इसमें ग्लोबल पब्लिक स्कूल ने विक्रमशिला विद्यापीठ को नौ विकेट से हराया. जय पांडेय व रंजीत कुमार ने अंपायर तथा साकिब अली ने स्कोरर की भूमिका निभायी. मौके पर केडीसीए के सचिव प्रदीप छाबड़ा, टूर्नामेंट के चेयरमैन उमेश सिंह, धीरज पांडेय, राकेश पांडेय, सुरेंद्र पसाद आदि मौजूद थे.