वनों को बचाने का लिया संकल्प

मरकच्चो. प्रखंड के बरियारडीह वन के सिमरकुंडी जंगल में वन विभाग व वन समिति ने वनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन मनाया. इलकी अध्यक्षता वन पाल नवल किशोर शर्मा व संचालन सुरेंद्र कुमार सिंह तथा स्वयंसेवी संस्था झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

मरकच्चो. प्रखंड के बरियारडीह वन के सिमरकुंडी जंगल में वन विभाग व वन समिति ने वनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन मनाया. इलकी अध्यक्षता वन पाल नवल किशोर शर्मा व संचालन सुरेंद्र कुमार सिंह तथा स्वयंसेवी संस्था झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी कोडरमा एमके सिंह ने पूजा-अर्चना करते हुए वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन की शुरुआत की. इसके बाद उपस्थित लोगों ने भी रक्षा सूत्र बांध कर वनों को बचाने का संकल्प लिया. मौके पर डीएफओ एमके सिंह ने कहा कि वनों को बचाने को लेकर सिमरकुंडी व आसपास के ग्रामीणों की मेहनत रंग ला रही हैं. वनों को बचाने का प्रयास यहां देखने लायक है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने व संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा. जल, जंगल, जंगली जानवर व पौधो से प्यार करना होगा. कार्यक्रम को सामाजिक वानिकी के डीएफओ आरपी कमल, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी दिलीप एक्का, पीके गोस्वामी, रक्षा बंधन कार्यक्रम के जनक सह पर्यावरण विद् महादेव महतो, बलवीर सिंह, सुरेश चौधरी, ओपी सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर वन समिति के अध्यक्ष मुखलाल राय, विजय यादव, रामेश्वर सोनार, देवकी शर्मा, दशरथ मोदी, मो शाबीर आलम, हुलास राय, तालो हांसदा, विशुन राय, अशोक राय, शक्ति मोहन चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version