आरआइटी प्रबंधन ने 250 कंबल बांटे

25कोडपी6कंबल का वितरण करती आरआईटी की वित्तीय सलाहकार आरती मिश्रा.झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 स्थित झलपो, मोरियावां, विश्रामबाग के अलावा बेकोबार, मडुआटांड़ आदि जगहों पर आरआइटी प्रबंधन की ओर से गरीबों के बीच 250 कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान आरआइटी की वित्तीय सलाहकार आरती मिश्रा ने कहा कि आरआइटी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

25कोडपी6कंबल का वितरण करती आरआईटी की वित्तीय सलाहकार आरती मिश्रा.झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 स्थित झलपो, मोरियावां, विश्रामबाग के अलावा बेकोबार, मडुआटांड़ आदि जगहों पर आरआइटी प्रबंधन की ओर से गरीबों के बीच 250 कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान आरआइटी की वित्तीय सलाहकार आरती मिश्रा ने कहा कि आरआइटी अपने सामाजिक दायित्व के तहत कंबल वितरण कर रहा है. गरीबों की सेवा करने से मन को शांति मिलती है. मौके पर पार्षद मनोज साव के अलावा गोपाल, प्रकाश पंडित, डेगलाल पंडित, राम बालक यादव के अलावा आरआइटी के अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version