बढ़ी ठंड, सात डिग्री पहुंचा पारा
झुमरीतिलैया. शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खास कर दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. बुधवार को न्यूनतम पारा सात डिग्री व अधिकतम 22 डिग्री दर्ज किया गया. दिन भर ठंडी हवाएं चलीं, पर जिला […]
झुमरीतिलैया. शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खास कर दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. बुधवार को न्यूनतम पारा सात डिग्री व अधिकतम 22 डिग्री दर्ज किया गया. दिन भर ठंडी हवाएं चलीं, पर जिला प्रशासन द्वारा अभी तक न तो कंबलों का वितरण किया गया और न ही चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. स्थिति ऐसी है कि सुबह देर से अपने घरों से निकलते हैं व शाम ढलते ही ठंड की वजह से घर को लौट जाते हैं. इस मामले में स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठन, नगर पर्षद के प्रतिनिधियों की भी कोई पहल दिखाई नहीं दे रही है.