दो अपराधी को ग्रामीणों ने मार डाला

जोकीहाट : जोकीहाट थाना क्षेत्र के ललुआबाड़ी गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पीट-पीट कर मार डाला. मृत अपराधियों की पहचान पूर्णिया जिला के रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमालपुर गांव निवासी जहांगीर व वाहिद के रूप में की गयी है. हालांकि इसकी पुष्टि घटनास्थल पर जोकीहाट थाना पुलिस ने नहीं की. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:54 AM
जोकीहाट : जोकीहाट थाना क्षेत्र के ललुआबाड़ी गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पीट-पीट कर मार डाला. मृत अपराधियों की पहचान पूर्णिया जिला के रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमालपुर गांव निवासी जहांगीर व वाहिद के रूप में की गयी है. हालांकि इसकी पुष्टि घटनास्थल पर जोकीहाट थाना पुलिस ने नहीं की. घटना की सूचना पर पहुंची जोकीहाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
अपराधियों ने युवक को मारी थी गोली : एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ललुआबाड़ी में एक दुकान से पेट्रोल लेने के बाद पैसा देने से इनकार कर दिया. दुकानदार के पैसा मांगने पर बाइक सवार अपराधियों ने दुकान पर खड़े एक युवक के पांव में गोली मार दी. इसके बाद तीनों अपराधी बाइक से भागने लगे. ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो अपराधी को पकड़ लिया. ग्रामीणों की पिटाई के कारण दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया. एक अपराधी बाइक लेकर भागने में सफल रहा. ललुआबाड़ी निवासी मो युनूस के पुत्र रियासत के पांव में गोली लगी है. उसे इलाज कराने परिजन पूर्णिया ले गये हैं.
घटना की सूचना पर जोकीहाट थानाध्यक्ष एमएस हैदरी, पुअनि विश्वरंजन सिंह सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. मृतकों की पहचान को लेकर रौटा थाना पुलिस को सूचना देने की बात कही गयी. घटना को लेकर गांव व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version