शहर में महिला शौचालय का टोटा
कोडरमा. यूं तो झुमरीतिलैया नगर पर्षद कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन यहां की मुख्य समस्या शौचालय की है. बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जनाधिकार मंच के संयोजक राजकुमार सिन्हा ने बताया कि यह समस्या नगर पर्षद की संवेदनहीनता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि पूरे […]
कोडरमा. यूं तो झुमरीतिलैया नगर पर्षद कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन यहां की मुख्य समस्या शौचालय की है. बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जनाधिकार मंच के संयोजक राजकुमार सिन्हा ने बताया कि यह समस्या नगर पर्षद की संवेदनहीनता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में झुमरीतिलैया ही एकमात्र नगर पर्षद क्षेत्र है. यहां संसदीय क्षेत्र के हजारीबाग रोड से लेकर राजधनवार सहित अन्य गांव व शहरों की हजारों महिलाएं प्रतिदिन इलाज, व्यवसाय व खरीदारी को लेकर शहर पहुंचती हंै. यहां अपने काम से घंटों रुकती भी हैं. महिलाओं की समस्याओं के प्रति आज तक नगर पर्षद गंभीर नहीं है. श्री सिन्हा ने बताया कि गत वर्षों में करोड़ों रुपये विकास के नाम पर खर्च किये गये हैं, लेकिन कहीं भी नागरिक सुविधा का विस्तार नहीं दिखता है. उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए शहर में जगह-जगह शौचालय बनाने की मांग की है.