फाइनल में पिपचो की टीम विजयी
मरकच्चो. तेलोडीह पंचायत के नयीटांड़ में आंबेडकर क्लब द्वारा नॉक आउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें जयनगर, डोमचांच, लोकाई, करमा, मरकच्चो की आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच पिपचो व जयनगर के बीच खेला गया. इसमें पिपचो की टीम विजेता रही. टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया मनिंद्र राम व महेंद्र वर्मा ने किया. […]
मरकच्चो. तेलोडीह पंचायत के नयीटांड़ में आंबेडकर क्लब द्वारा नॉक आउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें जयनगर, डोमचांच, लोकाई, करमा, मरकच्चो की आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच पिपचो व जयनगर के बीच खेला गया. इसमें पिपचो की टीम विजेता रही. टूर्नामेंट का उदघाटन मुखिया मनिंद्र राम व महेंद्र वर्मा ने किया. जयनगर के शंकर कुमार को मैन ऑफ द मैच व पिपचो के रोहित कुमार को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में भोला सिंह, विशाल कुमार, परवेज सिंह, विनय राम, आजाद अंसारी आदि ने अहम भूमिका निभायी.