आरएमएमएम ने शारदम्बा को हराया

कोडरमा. केडीसीए के तत्वावधान में चल रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में शारदाम्बा शिशु विद्या मंदिर व आरएमएमएम के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएमएमएम की टीम ने 217 रन बनाये. इसमें सूरज ने 50, उमा शंकर ने 37 व विक्की ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

कोडरमा. केडीसीए के तत्वावधान में चल रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में शारदाम्बा शिशु विद्या मंदिर व आरएमएमएम के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएमएमएम की टीम ने 217 रन बनाये. इसमें सूरज ने 50, उमा शंकर ने 37 व विक्की ने 35 रनों का योगदान दिया. शारदम्बा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजीत व नवीन ने तीन-तीन तथा अरविंद ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी शारदाम्बा की टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गयी. इसमें शुभम ने सर्वाधिक 42 रन बनाये. आरएमएमएम की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक व निलेश ने तीन-तीन, सूरज ने दो व साकिब ने एक विकेट लिए. अंपायर रंजीत कुमार व धर्मेंद्र सिंह तथा स्कोरर अजय पासी थे.

Next Article

Exit mobile version