जिले के 125 सरकारी स्कूलों में बनेंगे शौचालय
सर्वे के लिए पहुंची टीम कोडरमा बाजार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिले के 125 स्कूलों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में सर्वे करने को लेकर एक टीम कोडरमा पहुंची है. टीम में बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारी विनोद पाटिल, सहायक […]
सर्वे के लिए पहुंची टीम कोडरमा बाजार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिले के 125 स्कूलों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में सर्वे करने को लेकर एक टीम कोडरमा पहुंची है. टीम में बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारी विनोद पाटिल, सहायक प्रबंधक शशांक देव शामिल है. टीम के पदाधिकारियों ने डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा से स्कूलों में शौचालय निर्माण की स्थिति की जानकारी ली. डीएसइ श्री सिन्हा ने बताया कि कोडरमा में 125 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें मरकच्चो में 12, चंदवारा में 3, जयनगर में 23, सतगावां में 41, डोमचांच में 11 व कोडरमा में 35 स्कूल शामिल है. शनिवार से उक्त टीम जिले के 743 विद्यालयों का सर्वे करेगी. सर्वे में किस विद्यालय में शौचालय की कमी है या फिर कहां चालू हालत में नहीं है का सर्वे होगा. सर्वे पूरा होने के बाद शौचालय निर्माण पर काम शुरू होगा.