गैस एजेंसी ने शिविर लगाया

कोडरमा बाजार. एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं को डीबीटीएल योजना से जोड़ने के लिए कोडरमा बाजार में शुक्रवार को इंडेन गैस वितरक व भारत गैस द्वारा शिविर लगाया गया. शिविर में उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के लिए आवेदन लिये गये. गैस एजेंसी के लोगों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड है वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

कोडरमा बाजार. एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं को डीबीटीएल योजना से जोड़ने के लिए कोडरमा बाजार में शुक्रवार को इंडेन गैस वितरक व भारत गैस द्वारा शिविर लगाया गया. शिविर में उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के लिए आवेदन लिये गये. गैस एजेंसी के लोगों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड है वे फॅार्म की प्रति लेकर उसमें दिये गये कॉलम को भर कर जमा करें. इसके बाद गैस एजेंसी बैंकों से भी इंटरनेट के जरिये सब्सिडी उपलब्ध करा देगी. उन्होंने बताया कि बिना फॉर्म भरे एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिनका आधार कार्ड नहीं है वे फॉर्म के दूसरे कॉलम को भर कर जमा करें. इस मौके पर धीरज कुमार, फागू कुमार, दिनेश भारती, भारत गैस के प्रोपराइटर पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version