सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप

कोडरमा. भाजपा जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता प्रकाश राम ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत अड्डी बंगला जैन ट्रांसपोर्ट तक पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी जा रही सड़क में अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सड़क को दो फाड़ किये जाने से दुकानदारों को नुकसान हुआ है, जबकि ऊंची सड़क निर्माण के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

कोडरमा. भाजपा जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता प्रकाश राम ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत अड्डी बंगला जैन ट्रांसपोर्ट तक पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी जा रही सड़क में अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सड़क को दो फाड़ किये जाने से दुकानदारों को नुकसान हुआ है, जबकि ऊंची सड़क निर्माण के कारण बरसात में सड़क के दोनों तरफ रहने वाले लोगों को परेशानी होगी. उन्होंने जांच कर विभागीय कार्रवाई की मांग की. ज्ञापन में अमित सहाना, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, सुनील राम, शिवेंद्र नारायण, सुरेश आदि के हस्ताक्षर हैं.