पेट्रोल की मूल्य वृद्धि पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

जयनगर : केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ माह में चार बार पेट्रोल की कीमत में वृद्धि किये जाने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. कहा है कि यह सरकार महंगाई की मार से जनता को काफी त्रस्त कर रही है. जिप सदस्य वासुदेव यादव ने कहा कि पेट्रोल में मूल्य वृद्धि से अन्य सामानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 2:55 AM

जयनगर : केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ माह में चार बार पेट्रोल की कीमत में वृद्धि किये जाने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. कहा है कि यह सरकार महंगाई की मार से जनता को काफी त्रस्त कर रही है.

जिप सदस्य वासुदेव यादव ने कहा कि पेट्रोल में मूल्य वृद्धि से अन्य सामानों के भी दाम बढ़ेंगे, जिसका सीधा असर आम अवाम पर पड़ेगा. जिप सदस्य रेखा देवी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि के कारण गरीबों की रसोई का भी बजट गड़बड़ा जाता है. पंसस अजरुन चौधरी ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण मोटरसाइकिल चलाना मुश्किल होता जा रहा है. उमेश यादव ने कहा कि अब गरीबों को पुन: साइकिल का सहारा लेना पड़ेगा.

यदि पेट्रोल की मूल्य वृद्धि इसी प्रकार होती रही तो गाड़ी में पेट्रोल भराना मुश्किल हो जायेगा. अरुण यादव ने कहा कि लगातार हो रही मूल्य वृद्धि से मोटरसाइकिल को घर की शोभा बनाना मजबूरी हो जायेगी.

रामदेव यादव ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों की वृद्धि का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ेगा. ऐसे में लोगों को मोटरसाइकिल चलाना मुश्किल हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version