फुलवरिया : डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह पंचायत अंतर्गत पचगावां के डीलर अंगनेश्वर मेहता (पिता दर्गेश्वर मेहता) डीलर संख्या 03/2002 ने गरीबों का अनाज हड़पने का एक रिकॉर्ड कायम किया है. डीलर 12 लाल कार्डधारियों का कार्ड गायब कर 2002 से अनाज स्वयं हजम करते चले रहे थे. यह खुलासा सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच में हुआ है.
कार्डधारी डीलर के विरुद्ध राशन हजम करने की शिकायत पत्र उपायुक्त को सौंपा था. उपायुक्त ने एमओ को जांच के आदेश दिये और जांच में डीलर द्वारा गरीबों का अनाज हड़पने के मामले का खुलासा हुआ.
जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे : एमओ शीतल कुमार कांसी ने कहा कि डीलर पिछले 11 वर्षों से 12 लाल कार्डधारियों का अनाज गबन करते चला आ रहा था. शिकायत पर जांच की गयी और उसे सही पाया गया.
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा. कहा कि डीलर पर लगभग 4 लाख 85 हजार रुपये गबन का मामला बनता है.
प्राथमिकी दर्ज की जायेगी : एसडीओ : एसडीओ बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि एमओ द्वारा जांच रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंचा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
दोबारा कार्ड बनाने के लिए 500 रुपये दें : कार्डधारियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी वे अनाज मांगने डीलर के पास जाते थे तो उसके द्वारा कहा जाता था कि उसका कार्ड खो गया है और यदि दोबारा बनवाना है तो प्रति कार्ड 500 रुपये देना होगा.
ये हैं पीड़ित कार्डधारी : लोकनाथ मेहता (पिता स्व भिखारी मेहता) कार्ड संख्या 7323229, नारायण सिंह कार्ड संख्या 7323236, मसो लक्ष्मी 7327240, कपिल शर्मा 7323268, मसो0 मरनी 732369, मसो पार्वती 7323270, बुधन मेहता 7323272, गोवर्धन पंडित 7323208, नरेंद्र मिस्त्री 7323213, मसो करमनी 7327226, मसो किशोरी 7323255, मसो बच्ची 7323239 के नाम शामिल हैं.
मुखिया के कहने पर डीसी से मिले पीड़ित : मामला सबसे पहले स्थानीय मुखिया रामदेव पासवान को मिला. मामले की गंभीरता को समझते हुए मुखिया ने पीड़ित कार्डधारियों को उपायुक्त के समक्ष जाने को कहा.