टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित
28कोडपी9. परीक्षा देते बच्चे.जयनगर. ज्ञानवर्द्धक आइडियल इंस्टीट्यूट कंद्रपडीह ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया. इसे लेकर कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें कंद्रपडीह विद्यालय, बेकोबार, हिरोडीह, सोनपुरा व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर में परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 401 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित व […]
28कोडपी9. परीक्षा देते बच्चे.जयनगर. ज्ञानवर्द्धक आइडियल इंस्टीट्यूट कंद्रपडीह ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया. इसे लेकर कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें कंद्रपडीह विद्यालय, बेकोबार, हिरोडीह, सोनपुरा व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर में परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 401 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित व अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे गये. परीक्षा के सफल आयोजन में अरुण कुमार, तुलसी कुमार, गोविंद साव, मुकेश साव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. आयोजकों ने बताया कि 15 दिन के अंदर परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा. वर्ग छह से दस तक के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया.