रघुवर दास को बधाइयों का लगा तांता

28कोडपी7. मरकच्चो के नवलशाही में खुशी का इजहार करते लोग.प्रतिनिधि, मरकच्चो/कोडरमा भाजपा नेता रघुवर दास को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने पर व्यवसायी मंच नवलशाही द्वारा बाजार में आतिशबाजी की गयी. मौके पर लोगों ने अबीर गुलाल लगा कर, मिठाइयां बांटी व एक-दूसरे को बधाई दी. नवलशाही के ज्ञानी होटल के मालिक ज्ञानी साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:03 PM

28कोडपी7. मरकच्चो के नवलशाही में खुशी का इजहार करते लोग.प्रतिनिधि, मरकच्चो/कोडरमा भाजपा नेता रघुवर दास को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने पर व्यवसायी मंच नवलशाही द्वारा बाजार में आतिशबाजी की गयी. मौके पर लोगों ने अबीर गुलाल लगा कर, मिठाइयां बांटी व एक-दूसरे को बधाई दी. नवलशाही के ज्ञानी होटल के मालिक ज्ञानी साव द्वारा नमो टी स्टॉल लगा कर शाम पहर लगभग 150 लोगों को चाय भी पिलायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया अर्जुन साव, बबून मोदी, मां जानकी टायर के प्रोपराइटर अनिल कुमार, संजय साव, राम जतन साव, छोटू मोदी, डॉ तारकेश्वर प्रसाद, लक्ष्मण साव, कपिल सिन्हा, शंकर साव, मुकेश शर्मा, सुखदेव साव, रामदेव साव, प्रकाश साव, बासुदेव पांडेय, बसंत विश्वकर्मा, सुनील स्वर्णकार, महेंद्र साव, महावीर साव, मनोज साव, केदार साव, कैलाश साव आदि मौजूद थे. इधर, कोडरमा में अखिल भारतीय जन संघ ने झारखंड प्रदेश के दसवें मुख्यमंत्री भाजपा नेता रघुवर दास को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. बधाई देने वालों में जन संघ के प्रदेश सचिव योगेंद्र राम, कैलाश सिंह, मधुसूदन सिंह, नीतू देवी, सुधीर कुमार राम, अशोक चंद्रवंशी, सिकेंद्र चंद्रवंशी, भोला चंद्रवंशी, जितेंद्र राय, संजय तिवारी के नाम शामिल हैं. वहीं अखिल भारतीय कुश्वाहा महासभा नगर इकाई ने अवकाश प्राप्त कार्यपालक अभियंता रामानुज सिंह के आवास पर रामलाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर मुख्यमंत्री रघुवर दास व कोडरमा की नव निर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव को बधाई दी है. मौके पर मिथिलेश कुमार, जगरनाथ महतो, कमलेश कुमार, कैलाश प्रसाद, किशोरी सिंह, प्रकाश महतो, विष्णु देव प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version