प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में चला सफाई अभियान
28कोडपी1. सफाई के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व अन्य.मरकच्चो. स्वच्छता अभियान के तहत मरकच्चो थाना में कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना परिवार व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को बंधन चौक के अलावा दरगाह मुहल्ला, तुरिया टोला, दास नगर, बड़ा अखाड़ा आदि क्षेत्रों में सफाई की गयी. मौके पर […]
28कोडपी1. सफाई के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व अन्य.मरकच्चो. स्वच्छता अभियान के तहत मरकच्चो थाना में कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना परिवार व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को बंधन चौक के अलावा दरगाह मुहल्ला, तुरिया टोला, दास नगर, बड़ा अखाड़ा आदि क्षेत्रों में सफाई की गयी. मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक गांव व मुहल्ले के लोग अपने घर के अलावा आसपास की स्वच्छता के प्रति सजग रहें. स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण होगा तथा लोगों को गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. अभियान में थाना प्रभारी किशुन दास, अरुण कुमार, सोनी प्रताप, एएसआइ शिवराज उरांव, प्रताप सिंह, राजेश मुंडा, संजय दास, भीम बेलदार, इमरान आलम, उमेश सिंह, अवधेश सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.