जीएम ने आरक्षण काउंटर का किया उदघाटन

झुमरीतिलैया. हाजीपुर जोन के जीएम मधुरेश कुमार रविवार को विशेष सैलून से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनके साथ डीआरएम बीबी सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे. सुबह आठ बजे पहुंचे जीएम का कोडरमा स्टेशन पर स्थानीय अधिकारियों ने स्वागत किया. इससे पूर्व जीएम व डीआरएम ने गझंडी में पब्लिक रिजर्वेशन सोल्यूशन (पीआरएस) काउंटर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:03 PM

झुमरीतिलैया. हाजीपुर जोन के जीएम मधुरेश कुमार रविवार को विशेष सैलून से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनके साथ डीआरएम बीबी सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे. सुबह आठ बजे पहुंचे जीएम का कोडरमा स्टेशन पर स्थानीय अधिकारियों ने स्वागत किया. इससे पूर्व जीएम व डीआरएम ने गझंडी में पब्लिक रिजर्वेशन सोल्यूशन (पीआरएस) काउंटर का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि गझंडी में रेलवे के कर्मचारी के साथ ही स्थानीय लोग भी रहते है. इस जंगली क्षेत्र में इस तरह काउंटर का उदघाटन होने के बाद यहां के लोगों को सुविधा होगी. मौके पर कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह गझंडी स्टेशन प्रबंधक एमएस रिजवी, वरीय परिचालन प्रबंधक वेद प्रकाश, सीनियर डीइएन दयानंद, सीनियर इइएन कोऑडिनेटर अभय कुमार, सीनियर डीइइ विद्युत विभाग एसके यादव, टीआइ अरविंद कुमार सुमन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version