मॉडर्न पब्लिक स्कूल व ग्लोबल लिंगुआ सेफा में
कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार का मैच चंदवारा पुलिस लाइन में मॉडर्न पब्लिक स्कूल व आरएमएमएम के बीच खेला गया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएमएम की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गयी. इसमें […]
कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार का मैच चंदवारा पुलिस लाइन में मॉडर्न पब्लिक स्कूल व आरएमएमएम के बीच खेला गया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएमएम की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गयी. इसमें विवेक ने 45 व विकास ने 25 रन बनाए. मॉडर्न की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज ने दो व प्रीत ने एक विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी मॉडर्न की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मॉडर्न की ओर से सूर्यकांत ने 36 व अश्विनी ने 18 रन का योगदान किया. आरएमएमएम के गेंदबाज शाकिब ने तीन, नीलेश ने तीन व जितेंद्र ने दो विकेट हासिल किये. अंपायर की भूमिका रंजीत कुमार व धमेंर्द्र सिंह ने निभायी. वहीं दूसरा मैच ग्लोबल लिंगुआ व कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के बीच खेला गया. इसमें ग्लोबल की टीम ने विद्या मंदिर की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मौके पर एसो. के सचिव प्रदीप छाबड़ा, टूर्नामेंट के चेयरमैन उमेश सिंह, दिनेश सिंह, कुंदन राज, सुरेंद्र प्रसाद, अजय पासवान, रौनक कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.