मुखिया ने की अलाव की व्यवस्था
29कोडपी9. अलाव तापते लोग.चंदवारा/डोमचांच. पूर्वी पंचायत की मुखिया शबनम खातून ने भीषण ठंड से बचाव को लेकर चंदवारा चौक, टेंपो स्टैंड, थाना चौक व महावीर चौक पर अपने मद से दो क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव की व्यवस्था की. मुखिया ने कहा कि जिस प्रकार ठंड बढ़ रही है, उसे देखते हुए प्रखंड प्रशासन […]
29कोडपी9. अलाव तापते लोग.चंदवारा/डोमचांच. पूर्वी पंचायत की मुखिया शबनम खातून ने भीषण ठंड से बचाव को लेकर चंदवारा चौक, टेंपो स्टैंड, थाना चौक व महावीर चौक पर अपने मद से दो क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव की व्यवस्था की. मुखिया ने कहा कि जिस प्रकार ठंड बढ़ रही है, उसे देखते हुए प्रखंड प्रशासन अलाव की समुचित व्यवस्था करें, ताकि लोगों को राहत मिल सके. मौके पर नारायण पांडेय, छोटेलाल मोदी, सकेंद्र मोदी, मुरली मोदी, किशुुन मोदी, संतोष सोनी आदि मौजूद थे.इधर, डोमचांच में भी बढ़ती ठंड को देखते हुए डोमचांच बाजार में पूर्व शिक्षक तिलक राम की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी. मौके पर पवन विश्वकर्मा, मुन्ना वर्णवाल, सन्नी रजक, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे.