Loading election data...

31 प्रतिभागियों का हुआ चयन

कोडरमा बाजार. स्वर संगम म्यूजिकल क्लब कोडरमा द्वारा आयोजित कोडरमा महोत्सव सह गीत नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन में 166 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें से कुल 31 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चयन किया गया. जूनियर गीत में प्रत्युष प्रियदर्शी, मोनिका कुमारी, श्रेया आनंद, सीनियर गीत के लिए नीतू जायसवाल, संदीप सानू, सिमरण कौर, कृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

कोडरमा बाजार. स्वर संगम म्यूजिकल क्लब कोडरमा द्वारा आयोजित कोडरमा महोत्सव सह गीत नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन में 166 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें से कुल 31 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चयन किया गया. जूनियर गीत में प्रत्युष प्रियदर्शी, मोनिका कुमारी, श्रेया आनंद, सीनियर गीत के लिए नीतू जायसवाल, संदीप सानू, सिमरण कौर, कृति कुमारी सिंह, आनंद सिंह, कृष्णा जायसवाल, मंटू कुमार, पूजा केसरी, अजय साहा, जूनियर नृत्य के लिए डॉलसी भट्टाचार्य, मोनिका कुमारी, अंकित आनंद, कृष्ण कुमार गुप्ता, रिया बोस, सीनियर नृत्य के लिए राजा कुमार, प्रिंस वर्मा, अक्की सुदामा, नौशाद हुसैन, तौसिफ रजा, समूह नृत्य में रिदम एंड ग्रुप, यश विथ फनी ब्वॉयज ग्रुप, एसजे पब्लिक गु्रप, अमित ग्रुप, राजू राज एंड तौफिक ग्रुप, डी ग्रुप, डेंजर स्माइल ग्रुप व ड्रीम डांस ग्रुप का चयन किया गया. निर्णायक मंडली में संजीत भारती व निशा कुमारी शामिल थे. वर्ष 2014 की विदाई व नये वर्ष 2015 के स्वागत में 31 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, उद्घाटन कर्ता नवनिर्वाचित विधायक डॉ नीरा यादव हैं. जबकि विशिष्ट अतिथियों में पुलिस अधीक्षक संगीता कुमारी, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, एसडीओ लियाकत अली व एएसपी नौशाद आलम शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version