पेयजल आपूर्ति को लेकर हुई नप बोर्ड की हुई बैठक
29कोडपी11. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य.झुमरीतिलैया. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक पर्षद कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक में शहर में जहां-तहां बिखरे कचड़े, पेयजल की समस्या, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत व विद्युत की व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी […]
29कोडपी11. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य.झुमरीतिलैया. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक पर्षद कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक में शहर में जहां-तहां बिखरे कचड़े, पेयजल की समस्या, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत व विद्युत की व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल ने सदस्यों को आश्वसान दिया कि एक माह के अंदर पूरे शहर में कूड़ा दान की व्यवस्था की जायेगी तथा चापानलों की मरम्मत व विद्युत व्यवस्था का दुरुस्त कर दिया जायेगा. वहीं पेयजल व स्वच्छता विभाग के एसडीओ गणपति शर्मा ने बताया कि शहर में दो नया जलमीनार बन कर तैयार है. लोग नगर पर्षद कार्यालय से 100 रुपये में फार्म लेकर पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन दे सकते हैं. शहर के जिस हिस्से में पाइप नहीं बिछी है. वहां शीघ्र पाइप बिछा कर पेयजल आपूर्ति शुरू की जायेगी. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद, उपाध्यक्ष अनवारूल हक, पार्षद नीरज कर्ण, राकेश शर्मा, विशाल सिंह, मनीष चौधरी, आशा देवी, रेणु देवी, कुलदीप यादव, शबाना प्रवीण, विनोद दिवाना, प्रमोद कुमार, मनोज साव आदि मौजूद थे.