बीमा कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

कोडरमा.अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ व विकास अधिकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को भोजनावकाश के दौरान कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. बीमा कर्मचारी संघ के सचिव महावीर यादव ने बताया कि इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा को 26 प्रतिशत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:03 PM

कोडरमा.अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ व विकास अधिकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को भोजनावकाश के दौरान कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. बीमा कर्मचारी संघ के सचिव महावीर यादव ने बताया कि इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा को 26 प्रतिशत से बढ़ा कर 49 प्रतिशत किये जाने के विरोध में किया गया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव में आकर आनन फानन में अध्यादेश लाकर एफडीआइ को मंजूरी दी है. मौके पर संजय कुमार, सुनील कुमार, कुमार अशोक, रामेश्वर प्रसाद, हरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरंजन कुमार, तुलसी टोप्पो, सुरेंद्र राम, अनिल कुमार रजक, अविनाश कुमार, अजय सिंह, अर्जुन शर्मा, चूड़ामन महतो, दुर्गा सिंह, सुधीर कुमार, बीरेंद्र यादव, विकास अधिंकारी संघ के संजय कुमार, सुशील कुमार, एसके पाठक, विशाल कुमार, संजय लोहानी, अभिकर्ता संघ के नीरज कुमार, सहदेव यादव, अजय गांधी, उपेंद्र शर्मा, शैलेंद्र कुमार, सुखदेव ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version