profilePicture

ग्रामीणों ने दिया धरना

कोडरमा बाजार : मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम बेला स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान संख्या 8/85 के डीलर देवी सिंह यादव पर अनाज वितरण व केरोसिन तेल के वितरण में गड़बड़ी करने तथा गरीबों का हक कालाबाजारी करने के विरोध में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में धरना दिया. युवा जागरण मंच के तत्वावधान में दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:15 AM
कोडरमा बाजार : मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम बेला स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान संख्या 8/85 के डीलर देवी सिंह यादव पर अनाज वितरण व केरोसिन तेल के वितरण में गड़बड़ी करने तथा गरीबों का हक कालाबाजारी करने के विरोध में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में धरना दिया. युवा जागरण मंच के तत्वावधान में दिये गये धरने की अध्यक्षता अरुण कुमार व संचालन मकसूद आलम ने किया.
मौके पर लोगों ने कहा कि उक्त डीलर अपने निर्धारित दायित्व का निर्वाह्न करने के बजाय अनियमितता व कालाबाजारी में लिप्त है. बीपीएल कार्डधारियों द्वारा राशन मांगने पर फरजी मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है. साल में मात्र तीन या चार माह अनाज का वितरण होता है, जबकि कार्ड पर पूरा विधिवत दर्ज की जाती है. बहुत से कार्डधारियों का कार्ड डीलर अपने पास रख कर उसका दुरुपयोग कर रहा है. लोगों ने उक्त डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर कामेश्वर विश्वकर्मा, टुकलाल पंडित, सुखदेव यादव, गोविंद दास, देवकी विश्वकर्मा, इंद्रदेव यादव, मंजु देवी, धर्म पंडित, निजाम मियां, असगर मियां, अजरुन यादव, बलदेव यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version