51 प्रशिक्षित महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र

कोडरमा बाजार. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आरसेटी केंद्र में चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण व तीस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि एलडीएम सुशील कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

कोडरमा बाजार. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आरसेटी केंद्र में चलाये जा रहे प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण व तीस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा थे. अन्य अतिथियों में बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा, आरसेटी के डायरेक्टर वृंदा प्रसाद मौजूद थे. एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि सिलाई व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं स्वावलंबी बनें. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक से आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान कुल 51 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. इनमें से 24 महिलाएं ब्यूटीशियन व 27 महिलाएं सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त की थी. प्रशिक्षक के रूप में राजीव रंजन कुमार, सुलता किस्कू, मेहमान प्रशिक्षक विद्या कुमारी, रंजीता कुमारी, नीलम देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version