देर रात एसपी ने किया कंबल का वितरण
31कोडपी3कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर में कंबल वितरित करती एसपी संगीता कुमारी.बढ़ते ठंड को देखते हुए हुआ वितरणप्रतिनिधि, कोडरमा रेलवे स्टेशन व इसके आस-पास ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए मंगलवार की रात राहत भरा रहा. रात करीब 9.30 बजे एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम पुलिस बल के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास […]
31कोडपी3कोडरमा रेलवे स्टेशन परिसर में कंबल वितरित करती एसपी संगीता कुमारी.बढ़ते ठंड को देखते हुए हुआ वितरणप्रतिनिधि, कोडरमा रेलवे स्टेशन व इसके आस-पास ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए मंगलवार की रात राहत भरा रहा. रात करीब 9.30 बजे एसपी संगीता कुमारी, एएसपी नौशाद आलम पुलिस बल के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. यहां असहायों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. एसपी संगीता कुमारी ने खुद स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर के अलावा ओवरब्रिज व प्लेटफॉर्म पर ठिठुर रहे बुजुर्ग, महिला व बच्चों को कंबल दिया. एसपी ने कहा कि ठंड में आम गरीब लोगों का जीना मुश्किल होता है. इस दौरान एक महिला अपनी बात सुनाते हुए रो पड़ी. वहीं स्टेशन परिसर में ही एक व्यक्ति ऐसा मिला, जो ठंड से ठिठुर रहा था साथ ही रो भी रहा था. एसपी ने पूछा क्या हुआ, तो उसने पॉकेटमारी की जानकारी दी. इस पर उसे भी कंबल दिया गया. वहीं एएसपी नौशाद आलम ने उक्त व्यक्ति को आर्थिक सहयोग भी किया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव के अलावा पुलिस बल के जवान, पैंथर जवान आदि मौजूद थे.ग्रामसभा के माध्यम से हुआ कंबल वितरणचंदवारा प्रखंड की पिपराडीह पंचायत में ग्रामसभा के माध्यम से गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया बालेश्वर यादव ने की व संचालन पंचायत सेवक मनोज कुमार ने किया. इस दौरान 41 लोगों के बीच कंबल का वितरण हुआ. मौके पर मिथिलेश कुमार, कुलदीप रजक, शिवचरण यादव, मनू देवी, वजीर राम, राजू राणा, बैजनाथ दास, प्रकाश यादव, उमेश रजक, समीम अंसारी आदि मौजूद थे.