सेवक बन कर करेंगे सेवा : प्रो जानकी

फोटो – 31 कोडपी 13मतदाताओं का अभिवादन करते विधायक प्रो जानकी यादवजयनगर. बरकट्ठा के नवनिर्वाचित विधायक प्रो जानकी यादव ने मंगलवार को प्रखंड के कटहाडीह, खेशकरी, रेभनाडीह, छोटकी हीरोडीह, बड़की हीरोडीह, कंद्रपडीह उत्तरी व कंद्रपडीह दक्षिणी का दौरा कर मतदाताओं के प्रति आभार जताया. हीरोडीह बाजार में कार्यकर्ताओं ने उनका नागरिक अभिनंदन किया. प्रो यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:04 PM

फोटो – 31 कोडपी 13मतदाताओं का अभिवादन करते विधायक प्रो जानकी यादवजयनगर. बरकट्ठा के नवनिर्वाचित विधायक प्रो जानकी यादव ने मंगलवार को प्रखंड के कटहाडीह, खेशकरी, रेभनाडीह, छोटकी हीरोडीह, बड़की हीरोडीह, कंद्रपडीह उत्तरी व कंद्रपडीह दक्षिणी का दौरा कर मतदाताओं के प्रति आभार जताया. हीरोडीह बाजार में कार्यकर्ताओं ने उनका नागरिक अभिनंदन किया. प्रो यादव ने कहा कि मतदाताओं ने उन्हें 27 वर्षों के संघर्ष का प्रतिफल दिया है. वे सेवक बन कर जनता की सेवा करेंगे और हर सुख-दुख में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास उनकी नैतिक जिम्मेवारी है. मौके पर पंसस अर्जुन चौधरी, युवा मोरचा प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, युवा नेता दामोदर यादव, महादेव यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव, अरुण कुमार यादव, उप मुखिया शिव कुमार यादव, अरविंद यादव, खूब लाल यादव, गणेश यादव, मुकेश पासवान, संदीप पासवान, विजय पासवान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version