बजाज मेडिकल स्टोर ने 45 कंबल बांटे

फोटो – 1 कोडपी 15कंबल बांटते लोग चंदवारा. बजाज मेडिकल स्टोर ने प्रखंड के 45 गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. मेडिकल के संजय बजाज व मिट्ठू बजाज ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यथा संभव कंबल का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह वितरण वे अपने पिता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

फोटो – 1 कोडपी 15कंबल बांटते लोग चंदवारा. बजाज मेडिकल स्टोर ने प्रखंड के 45 गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. मेडिकल के संजय बजाज व मिट्ठू बजाज ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में यथा संभव कंबल का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह वितरण वे अपने पिता की याद में करते हैं. मौके पर जनार्दन दुबे, अज्जू सिंह, मुन्ना दुबे, जनार्दन राम आदि मौजूद थे.