संजीवनी एकेडमी के बच्चों ने लिया वन भोज का आनंद

चंदवारा. पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी के बच्चों ने शुक्रवार को तिलैया डैम में वन भोज का आनंद लिया. बच्चों ने यहां तिलैया उद्यान में खूब मस्ती की. झूले का भी आनंद लिया. बच्चों को वन भोज पर लेकर निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार गये थे. उन्होंने कहा कि इस तरह बच्चों को लाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

चंदवारा. पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी के बच्चों ने शुक्रवार को तिलैया डैम में वन भोज का आनंद लिया. बच्चों ने यहां तिलैया उद्यान में खूब मस्ती की. झूले का भी आनंद लिया. बच्चों को वन भोज पर लेकर निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार गये थे. उन्होंने कहा कि इस तरह बच्चों को लाने से उनके बीच सामूहिक भावना का विकास होता है. इस मौके पर शिक्षक हरिनाथ बक्शी, सहदेव यादव, बलराम यादव,धीरज बक्शी, दीपक सिंह, सुष्मिता निशा, छात्र अजहरउद्दीन, नरेश, उपेंद्र, पप्पू, कुंदन, विश्वजीत, हिमांशु आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version