काल बन कर आयी एक जनवरी की रात
कोडरमा : एक जनवरी (गुरुवार) की रात दो घरों के लिए काल बन कर आयी. चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर हुए हादसे में दो युवक सुकृति उर्फ अंशु (पिता रामकृपाल सिंह, देवी मंडप रोड) व राजेंद्र सिंह उर्फ राजू (पिता गौरी सिंह, सरिया गिरिडीह) की मौत हो गयी. इस घटना से […]
कोडरमा : एक जनवरी (गुरुवार) की रात दो घरों के लिए काल बन कर आयी. चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर हुए हादसे में दो युवक सुकृति उर्फ अंशु (पिता रामकृपाल सिंह, देवी मंडप रोड) व राजेंद्र सिंह उर्फ राजू (पिता गौरी सिंह, सरिया गिरिडीह) की मौत हो गयी.
इस घटना से परिजन काफी आहत हैं. जिन लाडलों पर परिवारकोनाज था, वे आज घर के आंगन में नजर नहीं आ रहे थे. घटना ऐसे दिन हुई, जिसे परिवार के सदस्य आजीवन नहीं भुला सकते.
विधायक सहित कई ने जताया शोक : जयनगर. अंशु व राजू की मौत पर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य रेखा देवी, सपा नेता आलोक सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, महामंत्री सुधीर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश यादव, बुलाकी यादव, ललित शर्मा, सुखदेव यादव, भाकपा राज्य कमेटी सदस्य चंद्रदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, राजद युवा जिला अध्यक्ष मनोज रजक, राजेश सिंह, शिशिर सिंह, अनिल सिंह, शंभु सिंह, प्रेम कुमार पांडेय, विनय सिंह, दीपक साहू, इंद्रदेव राम, सहदेव सिंह, श्याम सुंदर सिंह, ठाकुर विक्रम सिंह, ककरचोली पंचायत की मुखिया अंजू देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव आदि ने शोक व्यक्त किया.