Advertisement
कोडरमा : दो हादसों में तीन लोगों की मौत
चंदवारा/कोडरमा बाजार : जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी के पास बने रेलवे के ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने कार को चपेट में ले लिया. इससे कार में सवार 28 वर्षीय इंजीनियर सुकृति सिंह उर्फ अंशु (पिता रामकृपाल सिंह, देवी मंडप रोड झुमरीतिलैया) […]
चंदवारा/कोडरमा बाजार : जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी के पास बने रेलवे के ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने कार को चपेट में ले लिया. इससे कार में सवार 28 वर्षीय इंजीनियर सुकृति सिंह उर्फ अंशु (पिता रामकृपाल सिंह, देवी मंडप रोड झुमरीतिलैया) और 44 वर्षीय शिक्षक राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजू (पिता गौरी सिंह, निवासी बागोडीह मोड़, थाना सरिया,जिला गिरिडीह) की मौत हो गयी.
कार में सवार शेखर सुमन सिन्हा (पिता रघुनंदन प्रसाद निवासी, देवी मंडप रोड) को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर किया गया है. घटना गुरुवार रात करीब 11.30 बजे की है. बताया जाता है कि तीनों बरही डीएसपी अविनाश कुमार से मुलाकात कर लौट रहे थे. नये साल में सभी डीएसपी से मिलने गये थे. सुकृति और राजेंद्र रिश्ते में भाई थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी मिलने पर विधायक नीरा यादव सदर अस्पताल पहुंची.
सुकृति कोडरमा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाते थे. छह माह पूर्व ही उनका विवाह हुआ था. उनके पिता रामकृपाल सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हैं.
एक अन्य घटना कोडरमा घाटी स्थित नवा माइल के पास घटी. एक वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को चपेट में ले लिया. हादसे में मो सफदर अंसारी (पिता हारून अंसारी, निवासी इसलाम नगर नवादा) की मौके पर ही मौत हो गयी. ओमप्रकाश कुमार (पिता विजय सिंह, निवासी नवादा) को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है वाहन को ओवरडेक करने के क्रम में दुर्घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement