अलग-अलग मामलो में चार को जेल
झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने शनिवार को एक व्यक्ति को हावड़ा नालकुंआ एक्सप्रेस अप का चेन पुलिंग करने व दो व्यक्ति को डाउन लाइन में जयसल मेल हावड़ा एक्सप्रेस का चेन पुलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति (फरार चल रहा था) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा […]
झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने शनिवार को एक व्यक्ति को हावड़ा नालकुंआ एक्सप्रेस अप का चेन पुलिंग करने व दो व्यक्ति को डाउन लाइन में जयसल मेल हावड़ा एक्सप्रेस का चेन पुलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. वहीं एक अन्य व्यक्ति (फरार चल रहा था) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. गेहूं चोरी के आरोप में गझंडी निवासी कर्ण सिंह (पिता बुधु सिंह) फरार चल रहा था.