श्री श्याम महोत्सव छह को झुमरीतिलैया में
कोडरमा. श्री श्याम महोत्सव छह जनवरी को शिव वाटिका में मनाया जायेगा. इसको लेकर बड़ा पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम में कोडरमा जिला के अलावा सरिया, गिरिडीह, मधुपुर, राजधनवार, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, धनबाद व गोमिया से सैकड़ों श्याम भक्त शिरकत करेंगे. श्री श्याम मित्र मंडल के प्रदीप खाटुवाला, गिरधर सोमानी, संजय अग्रवाल ने बताया कि […]
कोडरमा. श्री श्याम महोत्सव छह जनवरी को शिव वाटिका में मनाया जायेगा. इसको लेकर बड़ा पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम में कोडरमा जिला के अलावा सरिया, गिरिडीह, मधुपुर, राजधनवार, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, धनबाद व गोमिया से सैकड़ों श्याम भक्त शिरकत करेंगे. श्री श्याम मित्र मंडल के प्रदीप खाटुवाला, गिरधर सोमानी, संजय अग्रवाल ने बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम में बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया जायेगा. इसके अलावा चुरामा का प्रसाद, छप्पन भोग, बुंदिया का प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच बांटा जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संगठन व बुद्धिजीवियों को अलग-अलग सेवा की जिम्मेदारी दी गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अशोक खाटुवाला, रंजीत चौधरी, पवन भोजगडि़या, श्याम सुंदर सिंघानिया, मनोज चौधरी, दीपक बसंत, मनोज लड्ढा, जगमोहन माहेश्वरी, राधेश्याम मोदी, राम चौधरी, वृजमोहन माहेश्वरी, श्याम चौधरी, राजेंद्र गुटगुटिया, रमेश कंदोई, सुधीर गुटगुटिया, अनूप कंदोई, सुनील अग्रवाल आदि लगे हैं.