इनरव्हील डे मनाया गया
फोटो – 4 कोडपी 12केक काटकर डे मनाते सदस्यझुमरीतिलैया. इनरव्हील के सदस्यों ने नीना सुखानी के आवास पर रविवार को इनरव्हील डे मनाया. कार्यक्रम की परियोजना निदेशक नीना सुखानी व दीपाली भदानी थी. इस मौके पर खेल का आयोजन भी किया गया. कई सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया गया. मोबाइल कलर प्रतियोगिता में अनिता सोमानी, […]
फोटो – 4 कोडपी 12केक काटकर डे मनाते सदस्यझुमरीतिलैया. इनरव्हील के सदस्यों ने नीना सुखानी के आवास पर रविवार को इनरव्हील डे मनाया. कार्यक्रम की परियोजना निदेशक नीना सुखानी व दीपाली भदानी थी. इस मौके पर खेल का आयोजन भी किया गया. कई सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया गया. मोबाइल कलर प्रतियोगिता में अनिता सोमानी, माचिस प्रतियोगिता में रंजीता सेठ, पर्स प्रतियोगिता में रीतू सेठ सफल रही. निर्णायक मंडल में सरिता विजय व कविता दारूका थी. इस मौके पर रीतू सेठ, पिंकी खेतान, मुक्ता बरहपुरिया, रजनी कंधवे, सरिता कंधवे, नीलम वैशखियार, अंजना केडिया, आशा गुप्ता, ज्योति झा, राखी भदानी आदि मौजूद थी.