थाना परिसर में भर दिये गये गड्ढे

कोडरमा : प्रभात खबर में खबर छपने के बाद डोमचांच थाना परिसर में सफाई अभियान के नाम पर हो रहे पत्थर के अवैध उत्खनन को बंद कर दिया गया. रातों-रात गड्ढे भर दिये गये. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने थाना परिसर में ड्रील व हाइड्रा मशीन से खनन होते देखा था, पर रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:57 AM
कोडरमा : प्रभात खबर में खबर छपने के बाद डोमचांच थाना परिसर में सफाई अभियान के नाम पर हो रहे पत्थर के अवैध उत्खनन को बंद कर दिया गया. रातों-रात गड्ढे भर दिये गये. शनिवार को प्रभात खबर की टीम ने थाना परिसर में ड्रील व हाइड्रा मशीन से खनन होते देखा था, पर रविवार को ये सभी चीजें थाना से गायब मिलीं. जमीन का समतलीकरण कर दिया गया है.
खनन पूरी तरह से अब बंद है. हालांकि पत्थरों की स्थिति अभी भी साफ करती है कि किस प्रकार यहां पिछले दिनों से खनन का कार्य चल रहा था. इधर, थाना परिसर में ही हो रहे अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद शनिवार देर शाम को ही एएसपी नौशाद आलम डोमचांच थाना पहुंचे. यहां उन्होंने थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार से इस संबंध में जानकारी ली. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी जायेगी. एसपी ही कुछ निर्णय लेंगी. इधर, बताया जाता है कि एसपी संगीता कुमारी किसी कार्य को लेकर जिले से बाहर हैं. एक-दो दिन में उनके आने के बाद ही इस मुद्दे पर निर्णय हो पायेगा.